धनबाद- जलजमाव की समस्या से परेशान बीजेपी विधायक बीच सड़क गंदे पानी में ही अपने समर्थकों के साथ बैठ गये. इसकी सूचना मिलने के बाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा मौके पर पहुंचे. विधायक ने पहले पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की.
जिसके बाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के द्वारा निगम के कर्मचारियों के साथ जेसीबी मंगवाई. इसके बाद तत्काल सड़क के किनारे को काटकर नाले के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था शुरू हुई. करीब ढाई घंटे के विधायक के जल सत्याग्रह के बाद आंदोलन खत्म हुआ.
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया है कि तत्काल पानी की निकासी कर दी जा रही है. बाद में बेहतर प्लान के साथ इस पार कार्य किया जाएगा ताकि जल जमाव की स्थिति पैदा ना हो
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नगर आयुक्त के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि मंडल बस्ती और हलदर बस्ती के लोगों के लिए आईआईटी आईएसएम के पुराने मार्ग को खोलने के लिए डीसी माधवी मिश्रा से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. वहीं विधायक ने कहा कि प्रशासन अगर जलजमाव की समस्या पर ठोस कदम नहीं उठाती, तो आने वाले दिन में सीटी सेंटर से बरवाअड्डा जाने वाले मुख्य सड़क को जाम कर देंगे.