डेस्क- कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पातल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में जहां पूरे देश में गुस्सा है. वहीं, कई बड़ी हस्तियां भी अपने गुस्से को सोशल मीडिया के जरीये जाहिर कर रही है.
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्स की डीपी को काला कर दिया है. सौरव गांगुली ने एक्स पर पोस्ट किया है और बताया है कि बुधवार को वह जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.
दरअसल, सौरव गांगुली ने पिछले दिनों बयान दिया था कि एक पिता होने के नाते इस घटना से बेहद दुखी है. ऐसी घटना कभी-कभार होती है लेकिन इस वजह से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उनके इस बयान के बाद तो जैसे सोशल मीडिया में बवाल मच गया. बयान पर घिरे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अब कहा है कि वह इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी पत्नी डौना गांगुली भी साथ रहेंगी.
सौरव गांगुली के दिए बयान के बाद फैंस ने नाराजगी जताई. उसके बाद सौरव ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्हें पता नहीं उनके दिए बयान को कैसे लिया गया. इस घटना से बेहद दुखी हूं और घटना की निंदा करता हूं.
सीबीआई मामले की जांच कर रही है. मुझे उम्मीद है कि सीबीआई गुनाहगार को पकड़ लेगी और उसे कठोर से कठोर सजा देगी. सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)