डेस्क- भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं. उनके करीबी लोगों ने मंगलवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी. हालांकि विनेश ने पहले कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगी. हालांकि, ताजा खबरों के अनुसार कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं.
विनेश फोगाट किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. हालांकि, फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, कि संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले’.
बता दें कि दिग्गज पहलवान विनेश ने 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का मौका गंवा दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)