डेस्क- कांग्रेस नेता सीके रविचंद्रन की कर्नाटक में बेंगलुरू प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है. कर्नाटक पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक संघ के एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता सीके रविचंद्रन हाथ में माइक लेकर प्रेस को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक उनका मोबाइल पहले गिरा फिर थोड़ी देर बाद वो कुर्सी से आगे की ओर गिर पड़े।
जानकारी अनुसार, कर्नाटक में बेंगलुरू प्रेस क्लब में कांग्रेस नेता सीके रविचंद्रन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक वो कुर्सी से आगे की ओर गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
बताया जाता है कि हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हुई है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना को देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गये। मौजूद लोगों ने इस घटना को दुखद बताया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हार्ट अटैक के वक्त मीडिया का कैमरा ऑन था। प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव भी चल रहा था कि अचानक हार्ट अटैक आया और कांग्रेस नेता की पलक झपकते ही मौत हो गयी।
इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख जताते हुए कहा कि दिल का दौरा पड़ने से सीके रविचंद्रन की मौत की खबर सुनी। उनका निधन बहुत दुखद है..मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। इस घड़ी में हम उनके शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।