रांची- झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेनपर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने चम्पई सोरेन को विभीषण बताया है. उन्होंने कहा कि जब भी झारखंड का इतिहास लिखा जाएगा, चंपाई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज किया जाएगा.
उन्होंने कहा, जिस पार्टी और माटी ने उनको सब कुछ दिया, उसको ठुकराकर अपने आत्मसम्मान को गिरवी रखकर वे सरकार को तोड़ने का काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते जब चीजें सामने आ गईं तो सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने हकीकत बयां की है. वे अब पछतावा कर रहे हैं और मुंह छिपा रहे हैं.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने एक साधारण व्यक्ति को जमशेदपुर से निकाल कर पहचान दी. उनको मान सम्मान दिया, हर संभव मदद किया, पार्टी में अपने बाद का ओहदा दिया. जब-जब जेएमएम की सरकार बनी उसमें मंत्री बनाया. सांसद का टिकट दिया. हर निर्णय का सम्मान किया, लेकिन उसके बदले चंपाई दा ने राज्य को मौकापरस्ती के दलदल में झोंकना चाहा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बन्ना गुप्ता ने कहा है कि हमारे नेता हेमंत सोरेन जब जेल जाने लगे तो उन्होंने सभी सत्ता पक्ष के विधायकों से चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही तो हम सभी ने हेमंत सोरेन की बात मानी. जब खुद को मुख्यमंत्री बनने की बात थी तो वो निर्णय चंपाई दा को बुरा नहीं लगा. प्रोटोकॉल के खिलाफ नहीं लगा, तानाशाही नहीं लगा?
बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब पार्टी और गठबंधन बुरे दौर से गुजर रहा था तो वे भाजपा नेताओं से अपनी सेटिंग बैठा रहे थे. जब हमारे नेता जेल में थे तो केंद्र सरकार की कानून बदलने वाली योजना को हर अखबार के प्रमुख पन्नों में अपनी फोटो के साथ छपा कर कौन सा गठबंधन धर्म निभा रहे थे?
बन्ना गुप्ता ने कहा, सच तो ये है कि आप सत्ता के लोभी हैं और कुर्सी के भी. तभी तो जब-जब झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार बनी तो आपने मंत्रीपद मांगा. आपको मिला भी. आपने सांसद का टिकट मांगा आपको मिला, पार्टी में भी बड़ा सम्मान मिला, लेकिन आपको सम्मान पचा नहीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)