रांची- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह JMM के कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
इस मसले पर जेडीयू नेता और जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेने जो निर्णय लेंगे राज्य के हित में ही होगा.
सरयू राय ने कहा, ”हम क्या बोलें, वो सीनियर नेता हैं. वो अपने बारे में अच्छा सोचकर ही कुछ करेंगे. उनके प्रति हमारी शुभकामना है. चंपई सोरेन जो भी निर्णय लेंगे, वो राज्य और अपने हित में अच्छा ही होगा.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने आगे कहा, ”अब उनका निर्णय सही है कि सही नहीं है, इस पर टिप्पणी करना मुनासिब नहीं होगा. अगर कही आदमी के मन में कोई ठेस लगती है, स्वाभिमान आहत होता है तो ऐसा निर्णय लेता है.”