डेस्क- शुक्रवार को जया बच्चन एक बार फिर राज्यसभा में सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भीड़ गई. एक बार फिर वह “जया अमिताभ बच्चन” कहने से नाराज हो गईं और सभापति से उनकी बहस हो गई.
दरअसल, जया बच्चन संसद के मानसून सत्र में लगातार यह कह रही हैं कि उन्हें जया बच्चन कहकर ही पुकारा जाए, कोई जरूरी नहीं है कि उन्हें उनके पति के नाम के साथ ही बुलाया जाए. बावजूद उनकी नाराजगी इस बात से है कि बार-बार उनको “जया अमिताभ बच्चन” कहकर बुलाया जा रहा है.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब सदन में उपसभापति हरिवंश मौजूद थे और उन्होंने जया बच्चन से किसी मसले पर बोलने के लिए कहा और उनका नाम “जया अमिताभ बच्चन” ले लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शुक्रवार को भी जब सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन पुकारा, तो जया बच्चन ने उनके बोलने के तरीके पर आपत्ति जताई जिससे सभापति नाराज हो गए और उन्होंने यह तक कहा कि आप सेलिब्रिटी होंगी लेकिन यहां आपको मर्यादा का पालन करना होगा.
राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति पर “अस्वीकार्य” लहजे में बात करने और अनादर दिखाने का आरोप लगाया है. इस वजह से विपक्ष ने सदन में काफी विरोध किया और आखिरकार सदन से वॉकआउट कर गए.
जया बच्चन के आरोपों के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भी अपनी आपत्ति जताई और कहा, “आप एक सेलिब्रिटी हो सकती हैं लेकिन आपको मर्यादा को समझने की जरूरत है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, जया बच्चन ने कहा कि मैं शारीरिक भाषा और भाव समझती हूं. लेकिन आपका लहजा सही नहीं है. हम आपके सहकर्मी हैं लेकिन आपका लहजा अस्वीकार्य है.”