पटना- पिछले 21 महीने से चल रहे जन सुराज अभियान को 2 अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी बनाया जाना है. इसमें युवाओं की भूमिका और उनकी भागीदारी पर चर्चा के लिए रविवार को जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ बैठक आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से करीब 20 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया.
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित जन सुराज युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज बिहार के किसी भी काबिल युवा को जो राजनीति में आना चाहता है, चुनाव लड़ने में मदद करेगा. बिहार के युवा ऐसे लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते जो 10वीं फेल हो गए हों.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार का कोई भी युवा जो बिहार में रहकर समाज के लिए कुछ करना चाहता है, जन सुराज उसे हर तरह के संसाधन मुहैया कराएगा. चुनाव लड़ने के लिए आपको पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है, जन सुराज आपको हर तरह की मदद मुहैया कराएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जन सुराज बिहार के युवाओं की जिद है. जन सुराज बिहार में बदलाव चाहने वाले युवाओं की जिद है. जन सुराज हम सब का संकल्प है. जन सुराज व्यवस्था भी है, जिसके तहत गरीब से गरीब का बच्चा भी अगर चुनाव लड़ना चाहे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो.