रांची- दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में हजारीबाग और बोकारो को जोड़ने वाला पुल टूट कर गिर गया. इससे सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. जिस पुल का हिस्सा गिरा है, वह पुल डुमरी और ढ़ेंढ़ें गांव को जोड़ता है.
पुल टूटने से दोनों गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया है. पुल टूट जाने से बोकारो से रांची एक भी बस नहीं जा सकी. करीब हजारों की आबादी वाला ढ़ेंढ़ें गांव अब एक दूसरे से पूरी तरह कट गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में स्थित दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. दोनों नदियां समानांतर स्थिति में पहुंच गई हैं.
बता दें कि जिले के रजरप्पा में देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित है. यहां दामोदर नदी और भैरवी नदी का संगम है. भारी बारिश के कारण आज दोनों नदियां समानांतर बह रही हैं.
जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ रहा है, मंदिर परिसर में भी पानी पहुंचने लगा है. जहां से श्रद्धालु कतार में लगकर मंदिर में प्रवेश करते हैं, वहां तक पानी पहुंच चुका है. जिसके कारण मंदिर के सामने बने छोटे गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, जहां से श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बलिस्थान की ओर वाले गेट को बंद कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. मंदिर न्यास समिति लगातार अनाउंसमेंट भी कर रही है, ताकि कोई श्रद्धालु नदी की ओर न जाए, हालांकि कई श्रद्धालु और भक्त बढ़े हुए जलस्तर के पास सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
वहीँ, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रांची नगर निगम सक्रिय हो गया. आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए जलजमाव और यातायात में बाधा उत्पन्न होने जैसी परिस्थिति बन सकती है. निगम ने मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
साथ ही इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल सूचना निगम के टोल फ्री नंबर 18005701235 या 8141231235 पर देने की अपील की गयी है. नगर निगम की ओर से कहा गया कि सूचना देने के बाद जलजमाव वाले मोहल्ले में निगम की टीम जायेगी़ निगम ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी हो, तभी बारिश के बीच घरों से निकलें.