रांची- पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा नीतीश कुमार जो भी कहेंगे, उसके लिए वे तैयार हैं. अगर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार कहेंगे कि मेरी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा का जेडीयू में विलय हो जाए, तो वे वैसा ही करेंगे. अगर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जेडीयू में शामिल होने को कहा जाएगा, तो वे उसके लिए भी तैयार हैं. सरयू राय ने साफ किया कि अगला चुनाव वे जेडीयू के साथ मिलकर लड़ेंगे।
सरयू राय ने कहा कि जेडीयू में विलय के संदर्भ में उन्होंने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात और बातचीत की है. सरयू राय ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने खुद कहा कि आपको जेडीयू के साथ आ जाना चाहिए. इसलिए मैंने सबकुछ नीतीश कुमार और संजय झा पर छोड़ दिया. अब जो भी करना है, उन्हें ही करना है.
दरअसल, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक और पूर्वी सिंहभूम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ शब्दों में कहा कि वे जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. सरयू राय ने कहा कि यह सच है कि वे अगला चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं. इसके लिए वे नीतीश कुमार के हर आदेश को मानने को तैयार हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)