लातेहार- लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत टमटम टोला के पास गुरुवार सुबह 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे देवघर से लौट रहे कांवरियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से जा टकराई. इस घटना में पांच कांवरियों की मौत हो गई है. जबकि कई कांवरिया घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों में रंगीली कुमारी, अंजली कुमारी, सविता देवी,शांति देवी और चालक दिलीप उरांव शामिल हैं. जबकि हनेश यादव, चरकु यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव, रीना कुमारी घायल हो गए. इनमें हनेश यादव और चरकु यादव की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे के शिकार हुए लोग बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयातांड और हेमपुर चितरपुर के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ और आसपास के गांव के रहने वाले लोग एक सवारी गाड़ी रिजर्व कर देवघर बाबा धाम गए हुए थे. पूजा पाठ करने के बाद सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बालूमाथ थाना क्षेत्र के टमटम टोला के पास गुरुवार की सुबह 3 बजे के लगभग अचानक सवारी गाड़ी 11000 वोल्ट वाले बिजली के पोल से जा टकराई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल टूट गया और 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में सवारी गाड़ी आ गई. हाई वोल्टेज वाले तार की चपेट में आने के कारण सवारी गाड़ी पर सवार चार महिलाएं और गाड़ी के चालक की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घटना के बाद लोगों की चीख -पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें दो लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)