डेस्क- केरल के वायनाड में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा ने जमकर तबाही मचाई है. भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 140 से ज्यादा हो चुकी है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से कई मकान नष्ट हो गए. इसके साथ ही कई जलाशयों में पानी भर गया और कई पेड़ भी उखड़ गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. राज्य सरकार ने इस दुखद घटना के बाद दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.
तबाही के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पीड़ितों से मिलने जाने की बात कही थी. लेकिन अब उनका दौरा स्थगित हो गया है. इसके पीछे की वजह लगातार बनी हुई खराब मौसम की स्थिति और लगातार होने वाली बारिश है. जिसके चलते अभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, वायनाड का दौरा नहीं कर पाएंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)