गिरिडीह- मुहर्रम के दौरान गिरिडीह में ताजिया ले जा रहा एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक का नाम हैदर अंसारी बताया जा रहा है. मृतक बावर्ची का काम करता था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
जानकारी अनुसार, बुधवार की दोपहर ताजिया निशान लेकर गांव का भ्रमण करने के दौरान हैदर करंट की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोगों के झुलसने की सूचना है. इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है. हादसे में झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
घटना के बाद प्रमुख प्रतिनिधि, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष समेत कई लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे साथ ही बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)