रांची- पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अन्य कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी और ड्राइवर को भी जमकर पीटा.ड्राइवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में कुंदरी के रहने वाले ओमप्रकाश विश्वकर्मा रोड के किनारे खड़े थे. इसी दौरान रोड से गुजर रही है कि बेकाबू यात्री बस में उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. यात्री बस ओमप्रकाश विश्वकर्मा को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत गई. सड़क हादसे के बाद नाराज ग्रामीण उन्हें बस को मौके पर ही रोक दिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ग्रामीणों ने यात्री बस को फूंक दिया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जब पुलिस उसे बचाने के लिए पहुंची, तो लोगों ने पुलिस बल को भी खदेड़ दिया. पुलिस ने बहुत मुश्किल से ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. ग्रामीण काफी नाराज हैं, मीडिया या किसी अन्य व्यक्ति को मोबाइल चलाने नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बस बेकाबू होकर चल रही थी. लोगों ने शव के साथ रोड को जाम कर दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)