रांची- जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली है. सुबह 9:45 बजे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलायी. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, समेत हाईकोर्ट के कई अधिवक्ता मौजूद रहे.
डॉ विद्युत रंजन सारंगी का जन्म 20 जुलाई 1962 को ओड़िशा के चर्चित सारंगी परिवार में हुआ है. उन्होंने बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उत्कल यूनिवर्सिटी के एमएस लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी ऑनर्स गोल्ड मेडल के साथ पास किया.
एलएलबी के बाद उन्होंने एलएलएम की डिग्री ली. इन्होंने लॉ में पीएचडी भी की है. झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने वर्ष 1985 में ओडिशा हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस शुरू की. 20 जून 2013 को वह ओडिशा हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
डॉ सारंगी ने 1,52,000 से अधिक केस का निबटारा किया है. उन्होंने 1500 से अधिक रिपोर्टेड जजमेंट लिखे हैं. वकील के रूप में भी उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं.