रांची- उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसको जानकारी साझा की है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर का ट्रांस्फर राजस्थान हाईकोर्ट किया गया है. वह वर्तमान में उड़ीसा उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं.
जस्टिस बीआर सारंगी ओडिशा हाईकोर्ट में 20 जून 2013 को स्थायी जज नियुक्त किए गए थे. 1 लाख 52 हजार मामलों का इन्होंने हाईकोर्ट में निष्पादन किया था. दिसंबर 1985 में इन्होंने बतौर अधिवक्ता वकालत शुरू की थी. 20 जुलाई को ये सेवानिवृत होंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी का जन्म 20 जुलाई 1962 में ओडिशा के नायगढ़ जिले के पंतिखारी सासन गांव में हुआ. जस्टिस सारंगी ने अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 1985 में की. उन्होंने अपनी कानूनी प्रैक्टिस की शुरुआत ओडिशा हाईकोर्ट, कटक और सुप्रीम कोर्ट से शुरु की.
उनकी पहचान एक इमानदार, कर्मठ, मेहनती और गहरी सोच वाले वकील के तौर पर जाना जाता है. हांलाकि, जस्टिस बी आर सारंगी का कार्यकाल 20 जुलाई तक ही रहेगा. अपनी कर्मठता और ईमानदारी के लिए उन्हें 2002 में तत्कालिन ओडिशा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीके बालसुब्रमण्यम ने गोल्ड मेडल से नवाजा था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)