रांची- रांची समेत झारखंड में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई है. कई जगहों पर सोमवार की देर रात से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में 8 जुलाई तक बारिश की संभावना है. 4 जुलाई तक कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो, गुमला एवं रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि धनबाद और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)