यूपी- उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है जिसमे अभी तक 100 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है. दर्जनों लोग हुए घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। भगदड़ में मरने वाले में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे अधिक है।
पुलिस टीमें और प्रशासन के अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायल महिलाओं, बच्चों, पुरुषों को बेहोशी की हालत में एटा, अलीगढ़, सिकंदराराऊ हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
जानकारी अनुसार, पंडाल में भीषण गर्मी और उमस के कारण भगदड़ की स्थिति बनी। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस देर से पहुंचीं। घायलों का उपचार चल रहा है। पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया है। सत्संग पंडाल पर अभी भी स्थिति साफ नहीं हैं। टेंपो और दूसरे वाहनों से जरिए शवों को मोर्चरी पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर संसाधनों का अभाव है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
वहीं आयोजक मंडल समेत स्थानीय प्रशासन पर एक्शन की तैयारी भी करने को कहा। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय से पूरे घटनाक्रम में रिपोर्ट तलब की गई है। मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि भगदड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
इस घटना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रतिक्रिया दी है। खड़गे ने कहा कि श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम सरकार और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखी जाए। पीड़ितों को तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। खड़गे ने विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में कोई कसर न छोड़ी जाए।
फिलहाल मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है।