डेस्क- उत्तराखंड में मानसून की बारिश आने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है. वहीं अब बारिश होने से कई जगह पर जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है.
भारी बारिश के चलते हुए जलभराव में रेलवे स्टेशन से लेकर खड्डी मोहल्ले तक पानी से पूरा इलाका जलमग्न हो गया. खड़ी मोहल्ले के लोगों को घर छोड़कर सारी रात इधर-उधर बितानी पड़ी. बताया जा रहा है कि कई लोगों का सामान और राशन भी इस जलभराव की चपेट में आ गया.
उत्तराखंड में इस वक्त कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. चाहे वह रामनगर हो या फिर हल्द्वानी कई जगहों पर जल भराव की घटनाएं देखी गई है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग लगातार काम कर रहा है. भारी बरसात के चलते रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा रहा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फिलहाल बताया है कि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन जलभराव होने से स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं प्रशासन की अगर माने तो इन इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है.