रांची- 17 जून को बकरीद मनाई जाएगी. बकरीद को लेकर रांची रेंज के सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रांची रेंज के सभी जिलों यानी रांची, सिमडेगा, खूंटी, गुमला और लोहरदगा में 16 जून से ही अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी जाएगी, जो बकरीद के दूसरे दिन यानी 18 जून तक रहेगी. रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है, इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवानों को भी राजधानी में तैनात किया गया है. एसएसपी के मुताबिक क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है, अगर कहीं से भी आपातकालीन व्यवस्था करनी होगी तो वहां दस्ता तुरंत मूव करेगा.
इस बार पूरी राजधानी पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनकी निगरानी के लिए 50 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. रांची एसएसपी की ओर से आदेश जारी किया गया है कि अगर कोई शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)