रांची- कुवैत में अगलगी की घटना में मारे गए रांची के युवक अली हसन का शव शनिवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचा. पिछले तीन दिनों से अली हसन का शव रांची लाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी समस्या की वजह से शनिवार की सुबह अली हसन का शव रांची पहुंच पाया.
इस दौरान एयरपोर्ट पर रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. प्रशासन ने एयरपोर्ट पर मौजूद मृतक अली हसने के परिजनों को सम्मान के साथ शव सौंप दिया. इस मौके पर रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया है. यह राशि अंतर्राष्ट्रीय श्रम योजना के तहत मृतक के परिजनों को दी गई है.
बता दें कि रांची के हिंदपीढ़ी निवासी अली हसन विगत 27 मई को कुवैत कमाने के लिए गया था. 12 जून को कुवैत के मंगफ शहर में इमारत में आग लगने की वजह से 45 भारतीय की मौत हो गई थी. मृतकों में अली हसन भी शामिल था.घटना के बाद जैसे ही परिवार वालों को यह सूचना मिली कि अली हसन की मौत हो गई है तो पूरे परिवार में मातम छा गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)