डेस्क- टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार को पाकिस्तान के लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान में इन खिलाड़ियों के हारने पर फतवा जारी होने की भी खबरे आई हैं. पाकिस्तान के एक वृद्ध ने कहा कि पाकिस्तान आते ही इन खिलाड़ियों पर बैन लगा देना चाहिए, पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम को खत्म कर देना चाहिए.
मीडिया में चल रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी वृद्ध ने कहा कि ‘हिंदुओं से हमें हारना ही नहीं चाहिए, क्योंकि हम तो कलमा पढ़ने वाले लोग हैं. हमारे अंदर जज्बात है. दुनिया में सबसे ज्यादा जज्बा मुसलमानों में होता है.’ भारत से मिली हार से चिढ़े वृद्ध ने कहा, ‘पाकिस्तान से 119 रन नहीं बन रहा, ये क्या करने गए थे न्यूयॉर्क.’
पाकिस्तानी शख्स ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाड़ी विदेश क्रिकेट खेलने नहीं जाते बल्कि ये अपनी अटैची भरने जाते हैं, क्योंकि पाकिस्तान में खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती है.’ पाकिस्तानी शख्स ने आरोप लगाते हुए कहा ‘ये खिलाड़ी विदेश में जाकर लड़कियों को लाइन मारते हैं और सोचते हैं किसी गोरी से इनकी शादी हो जाए लाइफ सेट हो जाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
एक अन्य पाकिस्तानी युवक ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान की हार हुई है, इसपर बोलने के लिए अल्फाज नहीं है. पाकिस्तान की ऐसी टीम पर लानत है. एक अन्य युवक ने कि हम तो ये समझकर बैठे थे कि पाकिस्तान क्रिकेट जीत गया है, लेकिन 119 रन नहीं बना पाएंगे यह नहीं सोचा था.