डेस्क- एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने सभा में उपस्थित घटक दलों के सभी नेताओं और सभी नवनिर्वाचित सांसदों का आभार व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने कहा उन्होंने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि आज इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है…. जीत कर आए सभी नेता बधाई के पात्र हैं. जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, मैं आज इस केंद्रीय कक्ष से उन्हें नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं.
सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्वास का सेतु गठबंधन में मजबूत हुआ है. इस गठबंधन के केंद्र में विश्वास है और विश्वास का होना बहुत जरूरी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन है, हमारा उद्देश्य हमारे सभी फैसलों में आम-सहमति पाने का होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए ऐसे दलों का जमावड़ा नहीं है जो सत्ता के लिए साथ आए हैं, बल्कि यह ‘नेशन फर्स्ट’ के सिद्धांत के प्रति समर्पित स्वाभाविक गठबंधन है.
इस दौरान मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर कहा कि ना ही हम हारे हैं, ना ही हारेंगे. पिछले कुछ दिनों में ये तो साफ दिख गया कि हम विजय को पचाना जानते हैं. आप सोचिए कि दस साल बाद कांग्रेस 100 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई.
नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि पिछले जो दस साल में किया वो तो ट्रेलर है. हम आगे भी काम करते रहेंगे. लोगों से हमारी उम्मीदें बढ़ गई है, वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को घोटाले को देश ने नहीं भूला है. इन लोगों को देश ने नाकार दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)