डेस्क- भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता को कान्स फ़िल्म समारोह की अन-सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में बुल्गारियाई निर्देशक कोन्सटेंटिन बोजानोव की फ़िल्म ‘द शेमलेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है. इसी के साथ अनसूया बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
कोलकाता की रहने वाली अनसुया सेनगुप्ता ने इस फ़िल्म में दिल्ली के वेश्यालय में काम कर रही रेणुका का किरदार निभाया है जो एक रात एक पुलिसवाले का क़त्ल कर फ़रार हो जाती है.
द कोलकाता के साथ एक इंटरव्यू में, अनसुया ने अपने रिएक्शन को याद किया, जब उन्हें बताया गया कि उनकी फिल्म कान्स के अन सर्टन रिगार्ड अनुभाग के तहत लिस्टेड थी. उन्होंने कहा, “मुझे खबर तब मिली, तो मैं खुशी से कुर्सी से उछल पड़ी!”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अनसुया के अलावा, दो भारतीय फिल्में ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ और ‘बन्नीहुड’ ने इस साल के कान्स में ला सिनेफ सेलेक्शन में क्रमशः पहला और तीसरा स्थान हासिल किया. कान्स फिल्म महोत्सव का 77वां संस्करण 25 मई को समाप्त होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)