डेस्क- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज यूपी के सहारनपुर में एक रोडशो किया और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि सरकार हमें ना सिखाए कि देशभक्ति क्या होती है, हमारे परिवार में लोग शहीद हुए हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि असली धर्म क्या होता है.
केंद्र सरकार को सत्ता का उपासक बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, हम सत्ता को नहीं, बल्कि शक्ति और सत्य को पूजते हैं. आज जो सत्ता में हैं वो शक्ति के नहीं सत्ता के उपासक हैं. असल राम भक्त वो है जो सत्य के पथ पर चलता है चाहे वो किसी भी धर्म या मजहब का हो.
कंगना रनौत के सोनिया गांधी पर दिए गए बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हम बहुत शुक्रगुजार है कि वो हमारे बारे में बोल रही हैं, पर आप क्या चाहती हैं कि मैं कंगना रनौत की बकवास का जवाब दूं?… सोनिया जी को तब से गालियां दी जा रही हैं जब मेरे पिताजी जिंदा थे.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मोदी जी को यह दिख नहीं रहा है कि देश का गरीब, आम इंसान, किसान, नौजवान नहीं दिख रहे हैं जो तड़प रहे हैं क्योंकि महंगाई आसमान पर है. ये खुद कहते हैं कि मोदी जी पूरी दुनिया में सबसे बड़े नेता हैं, उनके पास अपार सत्ता है, अगर इतनी सत्ता है तो 10 सालों में रोजगार क्यों नहीं बढ़ाएं, उन्होंने महंगाई कम क्यों नहीं की.जन-जन की भलाई की काम क्यों नहीं किया?’
पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस कांग्रेस को सनातन विरोधी बताए जाने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने ने कहा, ‘मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि मोदी जी से कि किसने कांग्रेस में सनातन को गाली है? चाहे हमारे परिवार और पार्टी के बारे में इनका हमेशा ये ही आक्रमण होता है और ये झूठा है. हमारी देशभक्ति पर आक्रमण किया, हमारे परिवार में लोग शहीद हुए हैं, जब आप अपने शहीद का शव घर लाते हैं तो तब आपको पता चलता है कि देशभक्ति क्या है, उस देशभक्ति पर आप सवाल उठाते है.
पीएम मोदी के इंदिरा गांधी पर दिए बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘इंदिरा जी के बारे में मोदी जी ना बोलें, हम जानते हैं कि उनका धर्म क्या था, इस देश का जो धर्म है देशभक्ति का धर्म है. देश के लिए शहीद होना ये उनका धर्म था. किसी का हक नहीं है कि उन पर सवाल उठाएं, किसी का हक नहीं है ये कहने का कि वो रूद्राक्ष पहनती थीं या नहीं. हिंदू धर्म को वो मानती थी, हम मानते हैं, कांग्रेस पार्टी मानती है और महात्मा गांधी मानते थे औऱ उसी धर्म के आधार पर हमारा आंदोलन चला. वो सत्य का धर्म था.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)