डेस्क- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया है. कांग्रेस ने कहा कि पिछले वर्षों के टैक्स रिटर्न में विसंगतियों के लिए 1,800 करोड़ रुपये जमा करने के लिए इनकम टैक्स विभाग से एक नया मिला है. नोटिस को “गंभीर” बताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर “टैक्स टेररिज्म” का आरोप लगाया.
नोटिस मिलने पर राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि जब सरकार बदलेगी, तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंन लोकतंत्र का चीरहरण किया है। राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा कि ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है.
बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर ‘मोदी की गारंटी’ अभियान चला रही है, जो प्रधानमंत्री मोदी की अपने चुनावी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को उजागर करती है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिछले वीडियो को टैग करते हुए अपने पोस्ट के साथ हैशटैग #बीजेपीटैक्सटेररिज्म का इस्तेमाल भी किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा आयकर कानूनों का “गंभीर उल्लंघन” कर रही है, जिसके लिए अधिकारियों को चाहिए कि वह बीजेपी से 4,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग करें.