डेस्क- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने टीएमसी नेता सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना बहरामपुर के चलटिया की है.घटना के बाद नेता को इलाज के लिए आनन-फानन में मुर्शिदाबाद ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है जिला महासचिव सत्येन चौधरी किसी वक्त कांग्रेस नेता अधीर रंजन के करीबी हुआ करते थे लेकिन बाद में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. लेकिन हाल ही में सत्ताधारी पार्टी से उनकी दूरियां बढ़ गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।