चतरा- चतरा से पंचायत सचिव खुशबू लता को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पांच हजार घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने धर दबोचा. गिरफ्तार पंचायत सचिव पुंडरा और इचाक पंचायत में पदस्थापित थी. एसीबी की टीम गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी है और पूछताछ कर रही है.
जानकारी अनुसार, इचाक पंचायत के नवाटांड़ टोला की रहनेवाली सोनिया देवी को एक अबुआ आवास आवंटित किया गया था. आवास की प्रथम किस्त उसके खाते में भेज दी गयी थी. इसके बाद पंचायत सचिव उसके घर आयी और उस पर पांच हजार रुपए देने का दबाव बनाया. उसका कहना था कि आवास का कमीशन तीस हजार बनता है, जो हर किस्त में देना है. नहीं देने पर पैसा वापस हो जाएगा.
अबुआ आवास की लाभुक रिश्वत नहीं देना चाहती थी. इस कारण उसने एसीबी को आवेदन दिया और इसकी शिकायत की. अपने आवेदन में महिला लाभुक ने कहा कि अबुआ आवास के लिए रिश्वत की मांग करने पंचायत सचिव खुशबू लता उनके घर पहुंची और पैसे देने का दबाव बनाया, लेकिन वह घूस नहीं देना चाहती हैं. इस शिकायत के बाद उसका सत्यापन किया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव खुशबू लता को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)