पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया में रेल हादसा होने से टल गया. घटना पूर्णिया कटिहार रेलखंड के रानीपतरा रेलवे स्टेशन की है. बताया जा रहा है की रेलवे ट्रैक पर 10 एमएम का दो सरिया रखा हुआ था.
कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 के चक्के में जा फंसा. हालांकि ड्राइवर की नजर उस सरिया पर पड़ गई. स्टेशन के पास ट्रेन की गति धीमी थी जिस कारण ट्रेन तुरंत रोक दी गई.रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों सरिया को पहिया से बाहर निकाला.
पहिए में फंसे सरिया निकालने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी भी पहुंचे थे जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि रात की घटना है. अगर सरिया में नजर नहीं पड़ती को कुछ भी हो सकता था. घटना की जांच होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)