डेस्क- बांका में दोहरे हत्याकांड की घटना हुई है. एक दिव्यांग दंपति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है. दोनों का शव बहियार में बने मिट्टी की झोपड़ी से बरामद किया गया है जहां यह परिवार कई सालों से रह रहा था. घटना को किस कारण से अंजाम दिया गया, अभी इसका पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक की पहचान अनिरुद्ध यादव (उम्र 70 वर्ष )एवं पत्नी चौरेसिया देवी (उम्र 65 वर्ष) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, दंपति को कोई भी संतान नहीं है. दोनों पति-पत्नी को खपड़ा बहियार में काना बांध के समीप लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीन है. वो उक्त जमीन पर खेती-बाड़ी करते थे. ये दंपति बहियार में ही 10 वर्ष से एक झोपड़ी देकर रहते थे.
बुधवार की सुबह जब ग्रामीण बहियार गए तो इस घटना का पता चला. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल किया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की गयी. घटना का कोई स्पष्ट पता नहीं चल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)