डेस्क- सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे वो है.अपने सिर पर CCTV लगाकर घूम रही है. वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला महिला सुरक्षा से जुड़ा है. उस लड़की से जब उसके सिर पर कैमरा बांधे जाने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह पाकिस्तान के कराची में रहती है. उसने कहा कि उसके शहर में लड़कियों पर जुल्म होते रहते हैं और उनके पास कोई सबूत नहीं होते तो न्याय भी नहीं मिल पाता.
ऐसे हालात से निपटने के लिए उसके वालिद यानी पिता ये सीसीटीवी कैमरा उसके सिर पर बांधा है. जिससे जब भी वह घर से बाहर जाए तो उसके पिता उस पर नजर रख सकें. वहीं किसी तरह का हमला या हादसा होने पर उन्हें तुरंत इसकी जानकारी मिल सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बेशक, यह वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है लेकिन सच्चाई यही है कि वर्तमान में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है. न सिर्फ उसके इज्जत को तार-तार कर दिया जाता है बल्कि बेरहमी से हत्या भी कर दी जाती है. ऐसे में अगर एक पिता को अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता है तो यह बिल्कुल जायज है.