डेस्क- राजस्थान में आज 199 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के दौरान दो गुट भीड़ गए और फिर जमकर पत्थरबाजी हुई. मामला फतेहपुर शेखावाटी की ही है. यहां एक घंटे तक अफरातफरी मची रही है. लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए.
यहां एक घंटे तक अफरातफरी मची रही है. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और पत्थर फेंकने वाले भागते नजर आए. हालात शांत होने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान वहां तैनात हैं. और हालात को काबू में कर लिया है.
आपको बता दें कि आज ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य की 200 सीटों में से आज 199 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के कारण वोटिंग नहीं हो रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है. जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.