रांची- ठंड ने दस्तक दे दी है. रांची समेत ज्यादातर जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटों में खूंटी का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. रांची का पारा 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं की सक्रियता की वजह से तापमान में कमी देखी जा रही है. अगले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा या धुंध से भी सामना होगा.
मौसम केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि अगले दो दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्यिसय की बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद के अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड होने की संभावना है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में खूंटी में सबसे कम 13.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. खूंटी के साथ साथ लोहरदगा में भी न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. रांची का एयरपोर्ट क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा है, जहां 14.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
डालटनगंज में 15.1 डिग्री सेल्सियस, पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में भी 15.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. हजारीबाग में 16 डिग्री, कोडरमा में 16.5, बोकारो में 16.5 और सरायकेला में 17.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








