पटना- तेजस्वी की अध्यक्षता में आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन और सिंबल बांटने के काम आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव करेंगे.
इस बीच पूर्णिया से जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, वैशाली से जदयू के पूर्व विधायक राहुल शर्मा और लोजपा रामविलास के अजय कुशवाहा राजद की सदस्यता ली. प्रेस कांफ्रेंस में तीनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता लेते हुए तेजस्वी यादव का धन्यवाद दिया.
संतोष कुशवाहा ने कहा कि जदयू में उनका सम्मान नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि तीन नेताओं ने मिलकर जदयू को हाइजैक कर लिया है. पार्टी में नीतीश कुमार का कुछ नहीं चलता है. पार्टी के किसी भी निर्णय में कुशवाहा समाज से कोई नहीं होता है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में जदयू समाप्त हो जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल शर्मा ने तेजस्वी यादव का आभार जताते हुए कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार विकास का काम करेगी.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में कोई काम बिना घूस दिए नहीं होता है. हर काम के लिए पैसे लगते हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव की घोषणाओं से प्रेरित होकर राजद में सदस्यता ग्रहण की है.
वैशाली के नेता अजय कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की चिंता करते हैं. दिन रात 22 घंटे काम करते हैं. समाज के लिए लगे रहते हैं. बिहार की जनता ऐसे नेताओं का ही चयन करेगी. आने वाले समय में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








