पटना- भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शुक्रवार को अचानक प्रशांत किशोर से मिलने शेखपुरा हाउस पहुंच गईं. जन सुराज के कार्यालय में ज्योति सिंह की नेताओं से मुलाकात हुई. कयास लगाये जाने लगे कि ज्योति सिंह टिकट के लिए पहुंची हैं.
हालांकि प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद कहा ज्योति सिंह ने कहा कि यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं. मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो.
वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं. इनकी बातों को हम लोगों ने सुना है. इन्होंने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है. बस अपनी यह बात रखी है
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह चाहती हैं कि उन्हें जन सुराज से मदद मिले. किसी भी पारिवारिक मामले में जन सुराज की कोई भूमिका नहीं है लेकिन सुरक्षा के मामले में जन सुराज पूरी तरह से इनके साथ खड़ा रहेगा. पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं, यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मेरी ये सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं इनसे मुलाकात करूं और इनकी बात सुनूं. बिहार की कोई भी महिला, शहरी या अन्य व्यक्ति यदि उसे लगता है कि हमारे सामने अपनी बात रखने से उसे मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए तैयार हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








