डेस्क- मुंबई में रविवार रात से हुई लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। महानगर के कई मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया है। सोमवार सुबह से ही मुंबई के सड़कें जलमग्न हैं। दादर टीटी, हिंदमाता, सायन सर्कल और शक्कर पंचायत जैसे निचले इलाकों में लोग जलभराव से परेशान हैं।
मुंबई में मई महीने में बारिश ने 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ली अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भर गया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 1 मई को ही इसका उद्घाटन किया था। मुंबई के कई अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में भी पानी भर गया।
बारिश की वजह से किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में भी पानी भर गया, जिससे सैकड़ों मरीजों को असुविधा हुई। इसका असर चिकित्सा सेवाएं और इमरजेंसी सेवाओं पर भी पड़ा। ओपीडी और बाल चिकित्सा आईसीयू वार्ड में जलभराव की समस्या थी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम विभाग की मानें तो मानसून की वजह से अगले कुछ दिनों तक मुंबई में मूसलाधार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने सोमवार की सुबह बताया कि शहर में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
वहीं, आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में 26 से 28 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और लगातार बारिश होगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)