डेस्क- उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है. यह पूरी घटना थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज के पास हुई है.
मृतक पत्रकार एक प्रमुख हिंदी अखबार के तहसील महोली संवाददाता थे. परिजनों की मानें तो दोपहर करीब 2 बजे के आस-पास एक फोन आया. पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई ने घर में बताया कि तहसीलदार ने बुलाया और वह बाइक पर सवार होकर महोली अपने घर से सीतापुर के लिए चल दिए.
थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके में हेमपुर रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए. मृतक के चाचा ने बताया कि राघवेन्द्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन के विवाद और धान की खरीद को लेकर कुछ खबरें प्रकाशित की थीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं पत्रकार की हत्या पर एएसपी (साउथ) सीतापुर प्रवीण रंजन सिंह ने कहा, “दोपहर करीब 3.15 बजे हमें नेशनल हाईवे पर आरटीआई कार्यकर्ता और पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और चार टीमें जांच कर रही हैं.