डेस्क- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में ‘जहर’ मिलने के दावे के खिलाफ हरियाणा सरकार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सोनीपत सीजेएम कोर्ट ने केजरीवाल को नोटिस जारी कर 17 फरवरी को पेश होने को कहा है.
हरियाणा सरकार ने उस बयान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है और उनपर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें उन्होंने बिना सबूत के दावा किया था कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पहचान की है कि पानी में जहर मिलाया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में दावा किया था कि अगर जहर की मिलावट वाला पानी अगर दिल्ली पहुंच जाता और दिल्ली के लोग पी लेते तो न जाने कितने ही दिल्ली वासियों की मौत हो जाती.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा होता तो दिल्ली के अंदर एक बड़ा नरसंहार हो जाता. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकार जो पानी दिल्ली भेज रही थी उसका ट्रीटमेंट प्लांट में भी सफाई नहीं हो पाता, और ये कि बड़ा हादसा हो जाता.