पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों बहनों के बीच मोबाइल देखने को लेकर विवाद हुआ था. एक की उम्र 18 साल तो दूसरी की उम्र 16 साल बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों बहन गांव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर वापस घर लौटी थी. घर लौटने के बाद दोनों बहन कमरे में चली गई. उसी दौरान मोबाइल देखने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि एक-एक कर दोनों बहनों ने आत्महत्या कर ली.
माता-पिता घर के नीचली मंजिल पर अपने कमरे में सोए हुए थे. दोनों बहन पहली मंजिल पर अपने कमरे में सोने गई थी. सुबह जब दोनों को उठने में देर हुई तो परिजनों ने ऊपर जाकर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आने के बाद दरवाजा तोड़ दिया गया. जिसके बाद देखा कि दोनों बहनों ने आत्महत्या कर ली है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं आत्महत्या की घटना को देखते ही परिजनों को लगा कि अब मामला पुलिस तक पहुंच जाएगा. पूरी घटना को छुपाने के लिए परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं घटना की जानकारी देते हुए धमदाहा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि जब तक घटना की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घर वालों ने लड़कियों का अंतिम संस्कार कर दिया था.