डेस्क- अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि वे अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. ट्रंप के पद संभालने के बाद, अवैध प्रवासियों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी थी, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को कभी ‘अवैध एलियंस’ तो कभी ‘अपराधी’ करार दिया है. अब अमेरिका से इन्हें सेना के भारी-भरकम विमानों में लादकर, अपराधियो की तरह हाथ-पैर बांधकर वतन भेजा जा रहा है.
इसी कड़ी में आज भारत में भी अमेरिका का मिलिट्री प्लेन अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर पहुंचा. अमेरिकी C-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत पहुंचा. इस प्लेन में 104 भारतीय सवार थे, जिन्हें अमेरिका से अवैध तरीके से प्रवेश करने के बाद अब भारत वापस भेजा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए भारतीयों की संख्या 104 है. डिपोर्ट किए गए भारतीयों में देश के छह राज्यों के लोग शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा के लोग हैं।
हरियाणा के कुल 34 लोग डिपोर्ट होकर लौटे हैं। इसके बाद गुजरात के 33 लोग और पंजाब के 30 लोग अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश के 2 और चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल हैं।
जिला प्रशासन की ओर से इन सभी भारतीय को डिटेन किया गया। एयरपोर्ट पर इनके दस्तावेज की जांच करने के बाद इन सभी को इनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)