रांची- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच चुकी हैं. रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक पहुंचाने के दौरान पूरे रूट लाइन में रांची पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखा था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार की रात राजभवन में ही विश्राम करेंगी. उसके बाद शनिवार को वह बीआईटी मेसरा में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को रांची के बीआईटी मेसरा के जीपी बिरला ऑडिटोरियम में संस्थान के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत करने वाली हैं. बीआईटी मेसरा में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए हर तरह की तैयारी को मुकम्मल किया जा रहा है.
राष्ट्रपति के राजभवन पहुंचते ही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उनका स्वागत किया. मौके पर मौजूद राजभवन के पूर्व कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपति का स्वागत गर्मजोशी से किया. राजभवन में राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए राज्यपाल के अलावा कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की समेत राज्य के कई अधिकारी मौजूद थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)