डेस्क- महाकुंभ में रविवार को आग लगने की घटना हुई थी जिसमे सेक्टर 19 में गीता प्रेस के सभी शिविर की झोपड़ियां राख हो ग. महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग को लेकर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पूरी ने इसमें साजिश की आशंका जताते हुए एनआईए जैसी एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है.
उनका कहना है कि इसमें कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है क्योंकि जिस जगह घटना हुई वहां से 500 मीटर की दूरी पर सीएम योगी को आना था इसमें प्रशासन को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए.
इस अग्निकांड में गीता प्रेस के साथ में कल्पवासियों के शिविर तक आग पहुंच गई थी जिसमे निर्मल आश्रम के शिविर में भी आग लगी थी यहां पर कल्पवासी प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, गीता प्रेस के जिस शिविर में आग की घटना हुई उसके बाद प्रयागराज महाकुंभ मेले के सभी साधु-संतों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. महाकुंभ में साधु-संतों की टोली ने गीता प्रेस के मालिक कृष्ण कुमार खेमका से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)