रांची- झारखंड के थानों में आम जनता से दुर्व्यवहार करने, प्राथमिकी दर्ज नहीं करने, और बहाने बनाकर थानों का चक्कर लगवाने वाले थानेदारों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि लापरवाही बरतने वाले ऐसे थानेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि ऐसा मामला संज्ञान में आने पर थानेदार को उस थाने से हटाएं और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि थानों में पुलिसकर्मी आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें. आप जनता के सेवक हैं, जनता के मालिक नहीं. सुरक्षाकर्मी के रूप में अपनी सेवा दें.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के सभी एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि थाना प्रभारी और थाने के पुलिसकर्मी खासकर मुंशी आम लोगों या पीड़ितों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. उन्हें प्राप्ति रसीद भी नहीं दी जाती है. इस वजह से वे भटकते रहते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अनुराग गुप्ता ने एसएसपी और एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि कई तरह के बहाने बनाकर समय पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. उन्होंने आम जनता से बदतमीजी या दुर्व्यवहार करनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है.