पटना- बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई अच्छा अधिकारी रहना नहीं चाहता है।
उन्होंने कहा कि अभी तो डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी का कार्यकाल बाकी था। किसी राज्य का डीजीपी CISF के डीजी से कई गुणा ताकतवर होता है। हर किसी का सपना होता है कि वो स्टेट का डीजीपी बने। राजविंदर सिंह भट्टी पहले भी केंद्र में थे। उनकों काम करना था इसलिए बिहार आए.
लेकिन बिहार में जो माहौल उनको देखने को मिला विवश होकर उन्हें फैसला लेना पड़ गया। तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाया कि कुछ आईएएस है जो आईपीएस को दबाकर रखना चाहते हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के राज्य में आईएएस और आईपीएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग जो होती है उसे पूरी तरीके से नीलाम किया जाता है। जो सबसे ज्यादा नीलामी में भागीदार होता है उसी को अच्छी पोस्टिंग नीतीश के राज में मिलती है। खुला दिल निलामी होता है यह सब कोई जानते है। इसलिए अच्छे अधिकारी यहां रहना नहीं चाहते हैं। बिहार में इसी तरह का माहौल बना दिया गया है।
दरअसल, बिहार के DGP राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति दी और 28 अगस्त को उनकी पोस्टिंग की गयी। बिहार से उनकी विदाई हो गयी है। केंद्र सरकार ने उन्हें CISF का DG बनाने का आदेश जारी कर दिया। राजविंदर सिंह भट्टी की बिहार से विदाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)