डेस्क- राहुल गांधी पर हमेश राजनीतिक और निजी हमले करने वाली बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. स्मृति ईरानी ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि राहुल गांधी की पॉलिटिक्स में एक चेंज आया है. उन्हें लगता है कि उन्हें सफलता मिल गई है. वह सफल हो गए हैं.
स्मृति ने कहा कि जब वह जाति की बात करते हैं तो बहुत संभलकर बोलते हैं. संसद में सफेद टीशर्ट पहनते हैं. वह जानते हैं कि वह युवाओं को किस तरह का मैसेज दे रहे हैं. वह कई मायनों में सोच-विचारकर कदम उठाते हैं.
उन्होंने कहा कि वह एक अलग तरह की पॉलिटिक्स कर रहे हैं. आप उनके कदम को सही, गलत या बचकाना बोल सकते हैं. लेकिन वह अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी बयानबाजियां करते हैं, जिन पर विवाद हो. उन्होंने कहा कि मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में दलित या आदिवासी प्रतिभागियों की कमी को लेकर उनका दिया गया बयान ऐसा ही है.
उन्होंने कहा कि राहुल जानते हैं कि मिस इंडिया का सरकार गठन से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन वो फिर भी सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें करते हैं क्योंकि इससे हेडलाइंस बनती हैं.
वहीँ, पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी के आरोपों पर स्मृति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी कमजोर नहीं हो सकते. मैंने उनको 20 सालों में जितना देखा है, वह कभी कमजोर नहीं थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नरेंद्र भाई को मैंने हमेशा पॉलिटिकली देखा है, पर्सनली कभी नहीं देखा. वह 73 साल के हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर दस साल इस देश को दिए हैं. उनकी एक प्रतिष्ठा है, हमें उनके सम्मान को बनाए रखना चाहिए.