नालंदा- बिहार के नालंदा में पूर्व से घात लगाए बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव की है. घटना बीते रात की है, जब गांव में होलिका दहन की तैयारी चल रही थी.
बताया जा रहा है कि अपने घर के आगे खलिहान में बैठकर खाना खा रहा था, तभी उसका पड़ोसी देवशरण प्रसाद अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक गोलियां बरसाने लगा.
गोली लगते ही अधेड़ खून से लथपथ होकर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान शंकर चौहान के तौर पर की गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल गांव कैंप कर रही है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही देवशरण प्रसाद से उनका पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है. वारदात के वक्त पूरा परिवार होली की तैयारियों में जुटा था लेकिन अचानक इस घटना से माहौल गमगीन हो गया है. पूरे गांव में मातम पसर गया.