पटना- कांग्रेस ने बिहार में ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ नाम से बड़ा अभियान शुरू किया है. ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के जरिए कांग्रेस सरकार को पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है.
पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “बिहार में पलायन चरम पर है। चारों तरफ बेरोजगारी का आलम है। इस सरकार में नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं दिखती। हर तरफ पेपर लीक हो रहे हैं। निर्दोष छात्रों पर सर्दी में पानी की बौछारें डाली गईं। यह सरकार तानाशाह बन चुकी है।”
कन्हैया ने बिहार में बार-बार होने वाले पेपर लीक का जिक्र करते हुए कहा कि जितने पेपर लीक होते हैं उतने तो लव लेटर भी लीक नहीं होते। उन्होंने कहा, “नौकरी के लिए मेहनत करने वाले छात्रों को सिर्फ धोखा मिल रहा है। सरकार उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है।” यह यात्रा इन मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई है, युवा कांग्रेस नेता इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु शामिल हुए. यह यात्रा 16 मार्च से शुरू हुई है जो पटना 14 अप्रैल को पहुंचेगी.