रांची- होली के दौरान रांची के नामकुम में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साये लोगों ने विरोध में हिंसा में मारे गए छात्र के शव के साथ पुरुलिया रोड को रविवार को जाम कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, शराब के अड्डों को ध्वस्त करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. ग्रामीणों के साथ कर कई दलों के नेता भी सड़क को जाम करने में उनके साथ दे रहे थे.
बता दें कि शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह में नामकुम थाना क्षेत्र में 2 पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मारपीट के बीच तलवारबाजी भी हुई थी. इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इनमें से एक सोनू मुंडा की मौत हो गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इलाके में तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं पुलिस और रेल प्रशासन ने संयुक्त रूप से जमीन की मापी करके अवैध निर्माण को तोड़ दिया. पुलिस ने सबसे राजू भोजनालय होटल को तोड़ा है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि होटल में अड्डेबाजी होती है. कई अवैध काम यहां से होते हैं, जिसकी वजह से आये दिन विवाद होता रहता है.