मधुबनी- बिहार में लगातार पुलिस वाले पर हमला हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि लोगों के बीच पुलिस का भय ख़त्म हो गया है. बिहार के मधुबनी में पुलिस पर हमला हुआ है. जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही गांव में जमीन विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
पथराव और धक्का-मुक्की भी की. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, एक पुलिसकर्मी का सर फट गया है. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खुटौना पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पुलिस प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि परसाही गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. देखते ही देखते गांव रणभूमि में तब्दील हो गया.
सूचना मिलते ही खुटौना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई. इसी बीच एक पक्ष ने पुलिस टीम पर ही लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खुटौना थाना अध्यक्ष ने अनुमंडल के सभी थानों को सूचना दी. अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मधुबनी पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झड़प के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने बदसलूकी करते हुए पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्का करते हुए हमला कर दिया.
इस घटना में एक पुलिस पदाधिकारी का सर फट गया है. साथ ही कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. हालांकि सभी पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी खतरे से बाहर हैं. वहीं 30 नामजद और 60-65 अज्ञात लोगों के खिलाफ खुटौना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.