मुजफ्फरपुर- 24 अगस्त 2024 को बिहार के मुजफ्फरपुर में 3 साल की बच्ची का शव मिठनपुरा थाना क्षेत्र में शूटकेस में मिला था. इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मासूम बच्ची का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी माँ है. पुलिस ने इस केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया. पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन उसकी बेटी उसके प्यार में रोड़ा बन रही थी.
जानकारी देते हुए सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग था. वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहना चाहती थी. लेकिन उसकी बेटी को साथ में रखने के लिए प्रेमी तैयार नहीं था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने बड़ी ही कातिला ढंग से अपनी बच्ची का गला रेतकर हत्या की उसके बाद शव को सूटकेसे में रखकर अपने छत पर ले गई और नीचे फेंक दिया.
छत पर गिरे खून के धब्बों को धोने का प्रयास भी किया गया. पति को गुमराह किया कि उसकी अपनी बहन के घर बर्थडे पार्टी है और उसकी बेटी मिष्टी वहीं है. पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी इकट्ठा किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)